????? ??? 44 ??????????? ?? ???? ??? ????
तीसरा चरण : आज मिलेगा सिंबलअंतिम दिन 44 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापससंवाददाता, देवघरतीसरे चरण के पंचायत चुनाव में नाम वापसी का समय गुरुवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन सभी चारों पदों में कुल 44 अभ्यर्थियों नेे अपना नाम वापस ले लिया. इसमें 13 मुखिया, 15 वार्ड सदस्य, 11 पंचायत समिति सदस्य व पांच […]
तीसरा चरण : आज मिलेगा सिंबलअंतिम दिन 44 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापससंवाददाता, देवघरतीसरे चरण के पंचायत चुनाव में नाम वापसी का समय गुरुवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन सभी चारों पदों में कुल 44 अभ्यर्थियों नेे अपना नाम वापस ले लिया. इसमें 13 मुखिया, 15 वार्ड सदस्य, 11 पंचायत समिति सदस्य व पांच जिला परिषद सदस्य पद के अभ्यर्थी शामिल हैं. पालोजोरी प्रखंड से तीन मुखिया व चार वार्ड सदस्य, सारठ प्रखंड से नौ मुखिया व छह वार्ड सदस्य तथा मारगोमुंडा प्रखंड से एक मुखिया व पांच वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. सारठ से चार जिप सदस्य अभ्यर्थी ने नाम लिया वापस अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद से कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. इसमें सारठ प्रखंड से चार व पालोजोरी प्रखंड से एक अभ्यर्थी का नाम शामिल है. सारठ प्रखंड के भाग संख्या 20 से काजल कुमार सिंह, भाग संख्या 21 से पार्वती देवी व चंपा देवी, भाग संख्या 22 से रेणु कुमारी ने नाम वापस लिया. जबकि पालोजोरी प्रखंड के भाग संख्या 24 से यशोदा कोल ने अपना नाम वापस लिया. शुक्रवार को तीसरे चरण के सभी अभ्यर्थियों को सिंबल आवंटित किये जायेंगे. सिंबल का आवंटन सुबह 11 से तीन बजे तक होगा.
