ट्रेन की इंजन का शीशा टूटा, बचा चालक

मधुपुर: कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जामताड़ा-काशीटांड़ के बीच असमाजिक तत्वों ने रविवार की शाम को पथराव किया. पथराव में ट्रेन के इंजन का शीशा टूट गया. चालक भी बाल-बाल बचा. ट्रेन चितरंजन से मधुपुर के लिए खुली थी. बीच में इसका ठहराव कहीं नहीं है.... जामताड़ा स्टेशन से आगे बढ़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 8:48 AM

मधुपुर: कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जामताड़ा-काशीटांड़ के बीच असमाजिक तत्वों ने रविवार की शाम को पथराव किया. पथराव में ट्रेन के इंजन का शीशा टूट गया. चालक भी बाल-बाल बचा. ट्रेन चितरंजन से मधुपुर के लिए खुली थी. बीच में इसका ठहराव कहीं नहीं है.

जामताड़ा स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद अचानक ट्रेन पर कई पत्थर फेंके गये. घटना की जानकारी चालक ने मधुपुर में रेल प्रशासन व आरपीएफ को दी. मामले की छानबीन की जा रही है.

विदित हो कि इससे पूर्व भी गत अगस्त माह में काशीटांड़ व जामताड़ा के बीच असमाजिक तत्वों ने अप लाइन पर रेलवे का स्लीपर रख कर पंजाब मेल को बेपटरी करने का प्रयास किया था. उक्त मामला का भी उदभेदन अभी तक नहीं हो पाया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में काशीटांड़ स्टेशन के पास ही अप साउथ बिहार एक्सप्रेस में सशस्त्र अपराधियों ने डकैती कांड को भी अंजाम दिया था.