?????? ???????? ?? ????? ?? ????? ???? ??? ?? ??? ?? ?????????
टाइल्स व्यवसायी ने स्टाफ पर करायी पांच लाख के गबन की प्राथमिकी- डेढ़ लाख के टाइल्स चोरी कर बेचने समेत नगदी रुपया चोरी व तगादा राशि गबन का आरोपसंवाददाता, देवघरसेठ सूरजमल जलान रोड निवासी टाइल्स व्यवसायी मोती लाल वर्णवाल ने अपने स्टाफ सारवां थाना क्षेत्र के बराटांड़ जमुआ निवासी मिथिलेश कुमार राउत पर नगर थाने […]
टाइल्स व्यवसायी ने स्टाफ पर करायी पांच लाख के गबन की प्राथमिकी- डेढ़ लाख के टाइल्स चोरी कर बेचने समेत नगदी रुपया चोरी व तगादा राशि गबन का आरोपसंवाददाता, देवघरसेठ सूरजमल जलान रोड निवासी टाइल्स व्यवसायी मोती लाल वर्णवाल ने अपने स्टाफ सारवां थाना क्षेत्र के बराटांड़ जमुआ निवासी मिथिलेश कुमार राउत पर नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि आरोपित ने दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये की टाइल्स चोरी कर कई ग्राहकों के पास बेचा है. वहीं नगदी रुपया सहित तगादा के कुल साढ़े तीन लाख रुपये का गबन भी कर लिया है. पूरे मामले की जानकारी उन्हें स्टॉक मिलान करने व मिथिलेश की हस्तलिखित डायरी मिलने के बाद हुई है. पूरा घटनाक्रम छह माह के अंदर का है. घटना की जानकारी होने पर उसने काम भी छोड़ दिया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 988/15 भादवि की धारा 406, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
