???? ??? …..??????? ??? ?? ??? ??? ??????

फोटो हेड …..ट्रैफिक जाम से लोग रहे परेशानतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह बाजार चौक व चकाई मोड़ चौक में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से ट्रॉफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. अव्यवस्थित यातायात के कारण लोगों को जाम की सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रेन से आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:54 PM

फोटो हेड …..ट्रैफिक जाम से लोग रहे परेशानतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह बाजार चौक व चकाई मोड़ चौक में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से ट्रॉफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. अव्यवस्थित यातायात के कारण लोगों को जाम की सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रेन से आने-जाने वाले लोगों को इस समस्या से प्रतिदिन जुझना पड़ता है. यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए छोटे-बड़े हजारों वाहन प्रतिदिन जसीडीह आते-जाते हैं. इन वाहनों के ठहराव के लिए जिला प्रशासन की ओर से न तो स्थायी स्टैंड की व्यवस्था की गयी है और न हीं ट्रॉफिक पुलिस की.