Deoghar News : बांग्ला सावन के अंतिम दिन 60 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
बांग्ला सावन के अंतिम दिन रविवार को बाबा मंदिर में कांवरियों की काफी भीड़ रही. रविवार को पट बंद होने तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया.
संवाददाता, देवघर : बांग्ला सावन के अंतिम दिन रविवार को बाबा मंदिर में कांवरियों की काफी भीड़ रही. रविवार को पट बंद होने तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया, जिसमें 4,993 श्रद्धालुओं ने कूपन के माध्यम से बाबा की पूजा की. वहीं रविवार को बाबा पर दही हांडी की विशेष पूजा को लेकर दोपहर ढाई बजे तक ही जलार्पण हुआ. इसके बाद पट बंद कर दिया है. वहीं बाद में आये श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रखे जल पात्र में जलार्पण कराया गया. खासकर, नंदोत्सव को लेकर बाबा मंदिर में सुबह में भीड़ देखी गयी. इससे पहले रविवार को अहले सुबह बाबा मंदिर का पट खुला और बाबा पर कांचा जल चढ़ाया गया. इसके बाद पुजारी ने बाबा की सरदारी पूजा की. सरदारी पूजा समाप्त होने के बाद कांवरिया व भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही कांवरिया व भक्त बोलबम और जय शिव के जयघोष करते हुए बाबा मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण किये. साथ ही भक्तों ने मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान भी कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
