????????. ?????? ??? ?????? ?? ?? ??? ???? ????

पालोजोरी. हड़ताल में मरीजों को दी गयी आपात सेवा फोटोः- मरीज की जांच करते चिकत्सिक डॉ मो0 आरीफ प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी सीएचसी में भी चिकित्सकों के हड़ताल का असर रहा. इस दौरान आपात सेवा जारी रखा गया. चिकत्सिक डॉ मो. आरिफ ने जरूरतमंद रोगियों की जांच की व आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया. शनिवार को अतिकुपोषण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:10 PM

पालोजोरी. हड़ताल में मरीजों को दी गयी आपात सेवा फोटोः- मरीज की जांच करते चिकत्सिक डॉ मो0 आरीफ प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी सीएचसी में भी चिकित्सकों के हड़ताल का असर रहा. इस दौरान आपात सेवा जारी रखा गया. चिकत्सिक डॉ मो. आरिफ ने जरूरतमंद रोगियों की जांच की व आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया. शनिवार को अतिकुपोषण के शिकार बच्चे व प्रसव के लिए आयी एनिमिक गर्भवती मरीज की जांच की गई. हालांकि ओपीडी में अन्य कोई मरीज नहीं पहुंचे थे.कहते हैं पदाधिकारीझासा के आह्वान पर सरकार के निर्णय के विरोध में सरकारी डा हड़ताल पर रहे. ओपीडी सेवा को छोड़ आपात सेवाएं जारी रखी गयी. मो आरिफ, चिकित्सा पदाधिकारी