??? :: ?????? 75 ? ????? ????? ?? 154 ??? ????
ओके :: मुखिया 75 व वार्ड सदस्य का 154 कटा एनआर फोटो मारगोमुंडा सेप्रतिनिध, मारगोमुंडा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में नाजीर रशीद काटने का कार्य शुरू हाे गया है. इसके लिये दो अलग-अलग कांउटर बनाये गये है. काउंटर संख्या-1 में वार्ड सदस्य का नाजीर रशीद […]
ओके :: मुखिया 75 व वार्ड सदस्य का 154 कटा एनआर फोटो मारगोमुंडा सेप्रतिनिध, मारगोमुंडा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में नाजीर रशीद काटने का कार्य शुरू हाे गया है. इसके लिये दो अलग-अलग कांउटर बनाये गये है. काउंटर संख्या-1 में वार्ड सदस्य का नाजीर रशीद काटा जा रहा है. वहीं कांउटर संख्या-2 में मुखिया अभ्यर्थी का नाजीर रशीद काटने का कार्य चल रहा है. महिला व पुरूष अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. नाजीर रशीद व्यवस्था का जायजा निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता व बीडीओ अमित कुमार ले रहे थे. पहले दिन मुखिया पद के लिए 75 नाजीर रशीद काटा गया. इसमें महिला 51 व पुरूष 24 शामिल है. वार्ड सदस्य के लिए 154 एनआर कटा. इसमें महिला 80 व पुरूष 74 है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. एनआर कटाने के लिये सुबह से ही लाइनें लग गई थी. नामांकन आज से तैयारी पूरीपंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. प्रखंड कार्यालय में चारो ओर बेरिकेटिंग किया गया है. निकास द्वार पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गयी है. निवार्ची पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता को बनाया गया है. बीडीओ अमित कुमार को वार्ड सदस्य के लिए निवार्ची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन सुबह 11 बजे से शाम को 3 बजे तक होगा. कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर धारा 144 लगा दिया गया है. नामांकन के समय अभ्यर्थी सिर्फ प्रस्तावक को अपने साथ जाने की अनुमति दी जायेगी. विदित हो कि 13 मुखिया व 174 वार्ड सदस्य पद के लये नामांकन प्रखंड कार्यालय में होना है.
