प्रत्याशियों के खर्चों पर रहेगी व्यय कोषांग की पैनी नजर

देवघर: विधानसभा व नगर निगम चुनाव के तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग का पंचायत चुनाव में भाग्य अजमाने वाले प्रत्याशियों के भी चुनावी खर्चों पर पैनी नजर रहेगी. आयोग के निर्देश पर व्यय कोषांग का गठन किया गया है. व्यय कोषांग में वाणिज्यकर उपायुक्त रमेश कुमार वर्मा को नोडल पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी सपुतलाल मेहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 8:47 AM
देवघर: विधानसभा व नगर निगम चुनाव के तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग का पंचायत चुनाव में भाग्य अजमाने वाले प्रत्याशियों के भी चुनावी खर्चों पर पैनी नजर रहेगी. आयोग के निर्देश पर व्यय कोषांग का गठन किया गया है. व्यय कोषांग में वाणिज्यकर उपायुक्त रमेश कुमार वर्मा को नोडल पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी सपुतलाल मेहरा को प्रभारी पदाधिकारी व रवि रौशन तथा पुष्पलता कुमारी को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है.

यह कोषांग प्रत्याशियों के आय-व्यय का लेखा संधारण करना, समय-समय पर प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच, फ्लाइंग स्कवायड व स्टैटिक सरविलांस टीम से समन्वय व प्राप्त प्रतिवेदनों का अनुश्रवण, वीडियो सरविलांस टीम से समन्वय स्थापित कर प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कार्रवाई करना व एकाउंटिंग टीम का गठन करना है.