मतभेद निबटा,लगेगा बरमसिया हटिया

पालोजोरी : बरमसिया गांव में हाट लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई तानातनी को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने वार्ता से सुलझाते हुए हाट लगाने पर दोनों पक्षों को राजी किया़ दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद रविवार को मंत्री ने बरमसिया हाट का उद्घाटन किया़ बरमसिया में हाट लगाने को लेकर ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 9:19 AM
पालोजोरी : बरमसिया गांव में हाट लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई तानातनी को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने वार्ता से सुलझाते हुए हाट लगाने पर दोनों पक्षों को राजी किया़ दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद रविवार को मंत्री ने बरमसिया हाट का उद्घाटन किया़ बरमसिया में हाट लगाने को लेकर ग्रामीण दो पक्षों में बंट गये थे़.

हाट लगाये जाने के पक्ष मेें शामिल आदिवासियों का कहना था कि इससे उन्हें रोजी-रोटी का जुगाड़ होगा. वहीं दूसरे पक्ष के लोग हाट लगाने का विरोध कर रहे थे़ रविवार को श्री सिंह ने बरमसिया गांव में दोनों पक्षों के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आसपास के दर्जनाें गांवों से जुटे लोगों के साथ वार्ता कर हाट लगाये जाने पर सहमति बनायी ग्रामीणों ने हॉट लगाये जाने के लिए कमिशन हॉसदा व अन्य की जमीन को उपयुक्त बताया़ इस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और देर शाम कृषि मंत्री ने बरमसिया, तेलंगा, दुबिया, सिखरनावाडीह, दुबरारजपुर, तालगढ़ा, चंदानावाडीह सहित दर्जनों गांवो से जुटे सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में बरमसिया हाट का उद्घाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि हाट लगने से यहां लोग अनाज, साग-सब्जी समेत अन्य जरूरी समान को बेच कर बेहतर तरीके से अपना जीवनयापन कर सकेंगे़ इसके लिए उन्होंने पहल करते हुए दोनों पक्षों से आपसी सहमति पर हाट लगाये जाने के लिए राजी किया़.

मौके पर कमिशन हॉसदा, हसन अंसारी, मोहन हॉसदा, दशरथ मरांडी, मनोज मरांडी, छोटु साह, निरद मंडल, जीया महरा, शिवधन हॉसदा, राखान हॉसदा, प्रभाकर मंडल, ग्राम प्रधान विपदवरण चार, पलटन मुर्मू, श्याम सुन्दर टुडू, भीम हेम्ब्रम, जिबुल मरांडी, कानन हॉसदा, धोखो मिंया, गणेश दां, बैद्यनाथ चार, जितेन्द्र चार, आनंद चार, फिरोज अंसारी, फुरकान अंसारी, मजीद अंसारी, सद्दाम अंासारी, जलील अंसारी, हिरालाल यादव, कुदुस अंसारी, हमीद अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, विष्णु प्रसाद राय, पिंटु हालदार, लालू अंसारी, मुबारक अंसारी, संतोष साह, सफीक अंसारी, उपेन्द्र मंडल, तपन तिवारी, रमेश टुडू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़