सुमो विक्टा और ऑटो में भिड़ंत ऑटो चालक सहित दो घायल

जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत सतसंग-भिरखीबाद स्थित रोहिणी चौक के समीप सोमवार को सुमो विक्टा और ऑटो की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो चालक अभिषेक दास व रोहिणी के विनोदानंद झा घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्री झा को इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजकर रोड जाम कर दिया.... इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:30 AM
जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत सतसंग-भिरखीबाद स्थित रोहिणी चौक के समीप सोमवार को सुमो विक्टा और ऑटो की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो चालक अभिषेक दास व रोहिणी के विनोदानंद झा घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्री झा को इलाज के लिए देवघर अस्पताल भेजकर रोड जाम कर दिया.

इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ पीके सिंह दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बूझा कर जाम हटाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो (जेएच-15सी 8355) के चालक रोहिणी में सवारी बैठा कर देवघर की ओर जा रहा था. इसी दौरान देवघर से देवीपुर की ओर जा रही सुमो विक्टा (जेएच-01वी 3857) ने ऑटो में ठोकर मार दी. उधर पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर कानूनी की कार्रवाई की जा रही है.