जय मां, मायेर जय से गूंज रहा देवघर
देवघर: बाबा नगरी में दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. घर-घर में लोग व्रत रखे हुए हैं. कई लोग नवरात्र रखे हुए हैं. फलाहार कर मां की अराधना कर रहे हैं. ... शहर के अधिकांश मुहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा […]
देवघर: बाबा नगरी में दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. घर-घर में लोग व्रत रखे हुए हैं. कई लोग नवरात्र रखे हुए हैं. फलाहार कर मां की अराधना कर रहे हैं.
शहर के अधिकांश मुहल्लों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. जय मां, मायेर जय से शहर गुंजायमान हो रहा है. गुरुवार शाम में विल्व वृक्ष की पूजा की जायेगी. मां का आह्वान किया जायेगा. दूसरे दिन सप्तमी की सुबह मां को विधिवत लाया जायेगा. शिवगंगा तालाब में महास्नान कराया जायेगा.
उसके बाद सप्तमी को विधिवत पूजा शुरू की जायेगी. शहर के कास्टर टाउन बाजला चौक निकट, धोबी टोला व सतसंग में मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान हो चुकी हैं. जबकि अन्य जगहों में षष्ठी की देर रात्रि को वेदी पर विराजमान होगी. विभिन्न समितियों के सदस्य मां के आगमन की तैयारी में जोरशोर से जुटे हैं.
