तीन दिन से आ रहे हैं, नहीं मिला चेक

चेक नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया विरोध, कहा... देवघर : जेएसवाइ के तहत दिये जा रहे चेक नहीं मिलने पर लाभुकों ने सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया. लाभुकों ने कहा कि सुबह से चेक लेने के लिए खड़े हैं लेकिन अभी तक चेक नहीं दिया गया है. लगातार तीन दिन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 2:59 AM

चेक नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया विरोध, कहा

देवघर : जेएसवाइ के तहत दिये जा रहे चेक नहीं मिलने पर लाभुकों ने सदर अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया. लाभुकों ने कहा कि सुबह से चेक लेने के लिए खड़े हैं लेकिन अभी तक चेक नहीं दिया गया है. लगातार तीन दिन से चेक के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद चेक नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इसी तरह का रवैया रहता है. यहां चेक के लिए बुलाया जाता है उसके बाद भी चेक लाभुकों को नहीं मिलता. सुबह से छोटे नवजात बच्चे को लेकर धूप में खड़े हैं.घर दूर होने के कारण प्रतिदिन बच्चे को साथ लेकर आना संभव नहीं है. इससे लाभुक के साथ बच्चे को भी परेशानी होती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है.

गुरुवार को लगभग सैकड़ों की संख्या में लाभुक चेक लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए चेक बांट रहे कर्मचारियों के भी पसीने छूट रहे थे. एक लाभुक इस दौरान बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. कुछ देर बाद उसे होश गया. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि भुगतान का मामला है.

चेक देने से पहले हर चीज का मिलान करना होता है. इसमें थोड़ी लापरवाही से परेशानी हो सकती है. जसीडीह क्षेत्र के लाभुकों को बुलाया गया था, लेकिन चेक लेने के लिए अन्य प्रखंडों की लाभुक भी पहुंच गयी थी. इसलिए परेशानी का सामना करना पड़ा.

चेक बांटने के लिए प्रखंड वाइज तारीख तय की गयी है. एक दिन में एक ही प्रखंड को चेक दिया जाना है. इसमें क्या परेशानी रही है. उसे देखेंगे.

डॉ दीपक कुमार सिन्हा

एसीएमओ सह प्रभारी सीएस, देवघर