एनसीटीइ की टीम पहुंची एएस कॉलेज

देवघर: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की टीम ने शुक्रवार को एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय स्थित बीएड भवन का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलेज भवन सहित वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी, स्टाफरूम, प्रिंसिपल चेंबर आदि का निरीक्षण किया. टीम ने छात्रों एवं बीएड के प्राध्यापकों से बात कर कमियों को जानने का प्रयास किया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 8:04 AM

देवघर: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की टीम ने शुक्रवार को एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय स्थित बीएड भवन का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलेज भवन सहित वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी, स्टाफरूम, प्रिंसिपल चेंबर आदि का निरीक्षण किया. टीम ने छात्रों एवं बीएड के प्राध्यापकों से बात कर कमियों को जानने का प्रयास किया कि बीएड की पढ़ाई लिए कॉलेज प्रशासन के पास आधारभूत संरचना के साथ-साथ निर्धारित मापदंडों का अनुपालन कर रही है अथवा नहीं. हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया बात करने से इनकार कर दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के निर्देशानुसार एनसीटीइ द्वारा टीम को देवघर निरीक्षण के लिए भेजा गया था. टीम को मूल रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर सहित मानव संसाधन (स्थायी/अस्थायी) का पूर्ण ब्योरा सहित पेमेंट आदि के बारे में पूर्ण ब्योरा सौंपना है.

टीम में बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रो आरएस यादव, यादव पुर विश्वविद्यालय कोलकाता के प्रो बी मल्लिक एवं पुरुलिया के डॉयट प्रिंसिपल प्रो पारितोष प्रमाणिक शामिल थे. निरीक्षण के दौरान एएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय सहित बीएड के प्राध्यापक आदि उपस्थित थे.