14 वर्षो में पहली बार समय पर आया अनुदानित बीज

रांची/देवघर: जरमुंडी के विधायक बादल ने शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह से मिलकर समय पर बीज वितरण के लिए उन्हें बधाई दी. उनके साथ जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी भी थे. विधायक बादल ने कहा कि वर्षो से किसानों को समय पर बीज देने की मांग होती आ रही है. इस पर कोई ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:16 AM
रांची/देवघर: जरमुंडी के विधायक बादल ने शनिवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह से मिलकर समय पर बीज वितरण के लिए उन्हें बधाई दी. उनके साथ जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी भी थे. विधायक बादल ने कहा कि वर्षो से किसानों को समय पर बीज देने की मांग होती आ रही है. इस पर कोई ध्यान नहीं देता था. 14 वर्षो में पहली बार समय पर किसानों तक बीज पहुंच गया है. कृषि मंत्री से जो पहली उम्मीद थी. वह पूरी हुई है. चूंकि कृषि मंत्री श्री सिंह भी किसान के इलाके से आते हैं, इसलिए मंत्री ने किसानों की समस्या को समझा. बादल ने कहा कि सरकार फसल बीमा पर मौन है.

इस पर भी ध्यान देना चाहिए. श्री बादल ने कहा कि विपक्ष का काम केवल सरकार के कामकाज व नीतियों पर नजर रखना है. सकारात्मक काम पर राजनीतिक धर्म का पालन भी करना चाहिए. बादल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्रर वंशी से मिलकर देवघर सदर अस्पताल को जिला अस्पताल को घोषित करने की मांग रखी, जिसपर मंत्री ने शीघ्र घोषणा करने का आश्वासन दिया. इधर मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में 1.52 लाख क्विंटल बीज खरीदने का आदेश सरकार ने दिया है. बीज निगम से लैम्स व पैक्सों को बीज मुहैया कराया जा रहा है.

देवघर जिले में 6.81 हजार क्विंटल धान का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें 19 जून तक 2591 क्विंटल धान का बीज पैक्स व लैम्स को उपलब्ध करा दिया गया है. शेष बीज दो-तीन दिनों के अंदर पैक्स व लैम्स तक पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन लैम्स-पैक्सों को बीज की आवश्यकता होगी वे दोबारा डिमांड भेज सकते हैं. किसानों को लैम्स व पैक्सों में 50 फीसदी अनुदान पर बीज मिलेगा.