मार पीट को लेकर मामला दर्ज

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के जरका टू गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में राजू दास को सिर पर गंभीर चोट लगी है. राजू दास ने सोनारायठाढ़ी थाना में मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें भरत दास व , घनश्याम दास को आरोपित बनाया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 PM

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के जरका टू गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में राजू दास को सिर पर गंभीर चोट लगी है. राजू दास ने सोनारायठाढ़ी थाना में मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें भरत दास व , घनश्याम दास को आरोपित बनाया है.