परिवहन विभाग में लाइसेंस के लिए 50 आवेदन हुए जमा
फोटो परिवहन विभाग की कैप्सन : जिला परिवहन विभाग. संवाददाता, देवघर साप्ताहिक अवकाश के बाद जिला परिवहन विभाग के कायारलय खुलने के बाद सोमवार को लाइसेंस के लिए लगभग 50 से अधिक आवेदन जमा किये गये. इनमें से ज्यादातर युवा वर्ग के आवेदक हैं. उक्त बात की पुष्टि विभागीय कर्मी सुभाष कुमार ने दी. इनमें […]
फोटो परिवहन विभाग की कैप्सन : जिला परिवहन विभाग. संवाददाता, देवघर साप्ताहिक अवकाश के बाद जिला परिवहन विभाग के कायारलय खुलने के बाद सोमवार को लाइसेंस के लिए लगभग 50 से अधिक आवेदन जमा किये गये. इनमें से ज्यादातर युवा वर्ग के आवेदक हैं. उक्त बात की पुष्टि विभागीय कर्मी सुभाष कुमार ने दी. इनमें से अधिकांश लोगों ने अपने लिए पहली बार लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन दिया है. ज्ञात हो गत दिनों जिला परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में विभागीय पदाधिकारी की ओर से पुराने एमवीआइ के द्वारा फाइनल पर किये हस्ताक्षरों को मानने से इंकार किये जाने के बाद दोबारा ट्रायल देने के लिए कहा गया था. इसके लिए उन सभी को नये एमवीआइ के समक्ष शनिवार को ट्रायल देने के लिए बुलाया गया था. मगर चुनावी डयूटी में शामिल होने के कारण वे देवघर नहीं पहुंचे. इससे आवेदकों का ट्रायल न हो सका था.
