ममता गुप्ता ने कई मुहल्ले में मांगा वोट

फोटो : अमरनाथ में ममता देवी के नाम सेदेवघर : वार्ड नंबर 28 की पार्षद प्रत्याशी ममता देवी उर्फ ममता गुप्ता ने अपने वार्ड क्षेत्र के करनीबाग, जागृति नगर, ज्योति नगर, हाथी पहाड़, सारवां रोड व कुष्ठाश्रम गली मुहल्लों में दौरा कर लिफाफा छाप पर वाट देने की अपील की. ममता ने कहा कि वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 1:05 AM

फोटो : अमरनाथ में ममता देवी के नाम सेदेवघर : वार्ड नंबर 28 की पार्षद प्रत्याशी ममता देवी उर्फ ममता गुप्ता ने अपने वार्ड क्षेत्र के करनीबाग, जागृति नगर, ज्योति नगर, हाथी पहाड़, सारवां रोड व कुष्ठाश्रम गली मुहल्लों में दौरा कर लिफाफा छाप पर वाट देने की अपील की. ममता ने कहा कि वार्ड नंबर 28 के विकास के लिए तत्पर रहूंगी. दौरे के क्रम में घनश्याम टिबड़ेवाल, अशोक सर्राफ, आशुतोष गुप्ता, निर्मला मिश्रा, मनीष गुप्ता, अनिता सिंह, दीक्षा सिन्हा, नीलम मिश्रा व निर्मला सिंह आदि थे.