तारा शाहदेव प्रकरण की जांच के लिए सीबीआइ तैयार

शपथ पत्र दायर कर हाइकोर्ट को दी जानकारीराज्य सरकार से जवाब मांगामामले की अगली सुनवाई 22 मई कोरांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) तैयार हो गयी है. सीबीआइ ने उक्त जानकारी मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर दी है. सीबीआइ मुख्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 4:03 PM

शपथ पत्र दायर कर हाइकोर्ट को दी जानकारीराज्य सरकार से जवाब मांगामामले की अगली सुनवाई 22 मई कोरांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) तैयार हो गयी है. सीबीआइ ने उक्त जानकारी मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर कर दी है. सीबीआइ मुख्यालय के डीएसपी कौशल किशोर सिंह ने शपथ पत्र दायर कर राज्य सरकार की अनुशंसा के आलोक में सीबीआइ जांच को तैयार है. पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की है, उसमें से कस मामले की जांच करनी है अथवा जनहित याचिका में उठाये गये मुद्दों की जांच करनी है, इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने सीबीआइ के जवाब को देखते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने पूछा कि राज्य सरकार बताये, वह किस मामले की जांच सीबीआइ से कराना चाहती है. चूंकि सीबीआइ इस मामले की जांच करेगी, इसलिए निचली अदालत में चल रहे ट्रायल को रोकने का आग्रह करे. 21 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा गया. मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी. गौरतलब है कि प्रार्थी अखंड भारत की ओर से जनहित याचिका दायर कर तारा शाहदेव-रंजीत सिंह कोहली प्रकरण की सीबीआइ जांच की मांग की है.