दौंदिया गांव का हिमेश बना स्कूल टॉपर
फोटो : अमरनाथ में हिमेश के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा के समीप दौंदिया गांव का हिमेश महाबी ने आइसीएसइ दसवीं की परीक्षा में मधुस्थली विद्यापीठ(मधुपुर) का स्कूल टॉपर रहा. हिमेश ने कुल 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकिया. हिमेश सर्वाधिक हिंदी में 97 नंबर प्राप्त किया. साइंस में 96 अंक प्राप्त किया. हिमेश ने […]
फोटो : अमरनाथ में हिमेश के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा के समीप दौंदिया गांव का हिमेश महाबी ने आइसीएसइ दसवीं की परीक्षा में मधुस्थली विद्यापीठ(मधुपुर) का स्कूल टॉपर रहा. हिमेश ने कुल 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकिया. हिमेश सर्वाधिक हिंदी में 97 नंबर प्राप्त किया. साइंस में 96 अंक प्राप्त किया. हिमेश ने कहा उसका लक्ष्य आइआइटीयन बनना है. इसके लिए वह अभी से दिल्ली में तैयारी शुरू कर दी. हिमेश ने कहा वे अपने गांव के भी छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे. हिमेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी सेवानिवृत शिक्षक ब्रजमोहन मंडल, दादी, पिता हिमांशु शेखर मंडल, मां हेमलता, चाचा सुधांशु मंडल, चाची जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी समेत स्कूल के सभी शिक्षकों को दी है. जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने हिमेश को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से निश्चित रुप से सफलता प्राप्त होती है.
