ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में स्वीमिंग कैंप का बच्चे ले रहे हैैं मजा

फोटो संख्या ———–सुभाष की. कैप्सन : ——————- बच्चे स्वीमिंग के साथ योगा, डांस कराटे का ले रहे हैं प्रशिक्षण- मास्टर ट्रेनर दे रहे हैं आवश्यक टिप्स- स्कूल परिसर में बच्चे खूब कर रहे हैं धमाल संवाददाता, देवघर गरमी की छुट्टी के साथ ही बच्चों की मस्ती शुरू हो गयी है. ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 12:05 AM

फोटो संख्या ———–सुभाष की. कैप्सन : ——————- बच्चे स्वीमिंग के साथ योगा, डांस कराटे का ले रहे हैं प्रशिक्षण- मास्टर ट्रेनर दे रहे हैं आवश्यक टिप्स- स्कूल परिसर में बच्चे खूब कर रहे हैं धमाल संवाददाता, देवघर गरमी की छुट्टी के साथ ही बच्चों की मस्ती शुरू हो गयी है. ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में बच्चों का धमाल देखते ही बन रहा है. पढ़ाई व किताबों के बोझ को कम करने के लिए समर कैंप के माध्यम से बच्चे न सिर्फ स्वीमिंग का मजा ले रहे हैं, बल्कि योग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कराटे, स्केटिंग, व्यक्तित्व विकास की कभी जानकारी ले रहे हैं. इसके अलावा क्विज, ग्रुप गेम्स में बच्चों की शिरकत देखते ही बन रही है. यहां समर कैंप का आयोजन 20 मई तक किया जायेगा.