मेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने संत्संग सहित कई जगहों में किया दौरा

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता चौरसिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने सत्संग चौक, कचहरी परिसर, आसाम-एक्सेस रोड, बाजला चौक, कालीबाड़ी, सिविल लाइन, शिवपुरी, महावीर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर राज किशोर गुप्ता, त्रिलोचलन दास, सोनाधारी झा, कुसुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 11:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता चौरसिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता चौरसिया ने सत्संग चौक, कचहरी परिसर, आसाम-एक्सेस रोड, बाजला चौक, कालीबाड़ी, सिविल लाइन, शिवपुरी, महावीर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर राज किशोर गुप्ता, त्रिलोचलन दास, सोनाधारी झा, कुसुम देवी, संजू देवी, जूली देवी, मुरली देवी, आशा देवी, उषा देवी, मंजू देवी, अंजू देवी, नवल राय, मिथिलेश वाजपेयी, प्रफुल्ल सिंह, शंभू दास, राधा पाल, नीरज कुमार, मुकेश दुबे, अजय दुबे, दिवाकर गुप्ता, प्रदीप झा, मुकेश पांडेय, बाबू सोना श्रृंगारी, चंद्रशेखर खवाड़े, अनिल झा, अमर, अजय,मनोज भार्गव, व्यास कुमार मिश्र आदि शामिल थे.