निर्मल देवघर बनाने का लिया संकल्प

देवघर : निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत आइसी (सूचना, शिक्षा व प्रचार) एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर होटल शिवम इंटरनेशनल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रमंडल स्तरीय इस कार्यशाला में संचार रणनीति के तहत प्रोग्राम तय किये गये. इसमें जिलावार योजना व व्यवस्था का निर्धारण किया गया.... मुख्य अतिथि सह जिप उपाध्यक्ष परिमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2013 3:13 AM

देवघर : निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत आइसी (सूचना, शिक्षा प्रचार) एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर होटल शिवम इंटरनेशनल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रमंडल स्तरीय इस कार्यशाला में संचार रणनीति के तहत प्रोग्राम तय किये गये. इसमें जिलावार योजना व्यवस्था का निर्धारण किया गया.

मुख्य अतिथि सह जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह ने कहा कि निर्मल भारत अभियान में जनप्रतिनिधियों की ओर से रूचि दिखाने के बाद इस अभियान को गति मिली है. अगर ससमय लक्ष्य (संकल्प) तय किया गया तो अगले दो वर्षो में देवघर निर्मल देवघर के रूप में दिखेगा.

शौचालय स्वच्छता की दी गयी जानकारी

कार्यशाला में यूनिसेफ के सोमनाथ बसु संजय सिंह ने पावर प्वाइंट के जरिये कार्यशाला में भाग ले रहे लोगों को निर्मल भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण उससे होने वाली साफसफाई की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सभी को अभियान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. साथ ही शौचालय निर्माण में समस्या उनके समाधान पर चर्चा की गयी.

ये हुए शामिल

इस कार्यशाला में पीएचइडी, देवघर सर्किल के अधीक्षण अभियंता सदानंद मंडल, पीएमयू के उपनिदेशक मनोज चौधरी के अलावा संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों से आये पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, यूनिसेफ विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि काफी संख्या में जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसके अलावा निर्मल भारत अभियान के स्टेट कोऑर्डिनेटर कलोन साहा मैनी बारला, सहायक राज्य समन्वयक आशीष कुमार सौरभ आदि मौजूद थे.