मेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने सघन दौरा कर मांगा लोगों से समर्थन

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने शनिवार को दुर्गापुर, ठाढ़ी, बरमसिया, जसीडीह रतनपुर, करनीबाग आदि एक दर्जन से अधिक जगहों का दौरा किया. वहां के लोगों से मिल कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर मुबारक खान, मो महफूज, इमरान, कादिर, शिव राउत, अमनदीप सिन्हा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रीता नरौने के नाम सेसंवाददाता, देवघरमेयर प्रत्याशी रीता नरौने ने शनिवार को दुर्गापुर, ठाढ़ी, बरमसिया, जसीडीह रतनपुर, करनीबाग आदि एक दर्जन से अधिक जगहों का दौरा किया. वहां के लोगों से मिल कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर मुबारक खान, मो महफूज, इमरान, कादिर, शिव राउत, अमनदीप सिन्हा, कर्मवीर सहाय, संजय दास, ललन तिवारी, गोपाल यादव, अरुण मिश्रा, डहरी देवी, अन्नु देवी, शिखा देवी, सुधा देवी, रूपा देवी आदि मौजूद थे.