Deoghar News : सत्संग इलाके से हटायी गयीं 42 दुकानें, 52800 रुपये लगाया जुर्माना
शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कोरियासा से सत्संग स्थित शंख मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
संवाददाता, देवघर : शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कोरियासा से सत्संग स्थित शंख मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. प्रशासन व नगर आयुक्त के निर्देश के बावजूद कई दुकानदारों ने पूर्व सूचना के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिस पर मंगलवार को निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाकर 42 दुकानों को हटाया तथा 52,800 रुपये का जुर्माना ठोका. अभियान के दौरान टीम ने सड़क पर कब्जा जमाये स्थायी और अस्थायी ढांचे, अवैध शेड, अव्यवस्थित व्यापारिक सामग्री, दुकानों के बाहर फैलाये गये सामान और पैदल चलने वालों के रास्ते में बनाये गये अतिक्रमण को हटाया. अधिकारियों ने साफ शब्दों में चेताया कि दोबारा अतिक्रमण पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी और सामग्री जब्त कर ली जायेगी. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास ने किया. उनके साथ टैक्स कलेक्टर सतन रामानी, राजेश शृंगारी, कन्हैया राम, निगम कर्मी अनय कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. इधर, वीर कुंवर सिंह चौक के सभी फल दुकानदारों व अन्य अतिक्रमणकारियों को माइकिंग कर अंतिम चेतावनी दी गयी कि वे स्वयं अतिक्रमण हटायें, अन्यथा बुधवार को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. हाइलाइट्स कोरियासा से सत्संग शंख मोड़ तक चला निगम का डंडा आज वीर कुंवर सिंह चौक इलाके में हटेगा अतिक्रमण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
