श्रीश्री आनंदमूर्ति की 95वां जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मना

फोटो सिटी में कैप्सन : बाबा नाम केवलम नाम जाप करते भक्त -बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन शुरू-भक्तों की उमड़ी भीड़-दूर-दूर से पहुंचे भक्तसंवाददाता, देवघरआनंद मार्ग प्रचारक संघ देवघर शाखा के तत्वावधान में आनंद मार्ग के संस्थापक श्रीश्री आनंद मूर्ति जी का 95वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आठ प्रहर बाबा नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:04 PM

फोटो सिटी में कैप्सन : बाबा नाम केवलम नाम जाप करते भक्त -बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन शुरू-भक्तों की उमड़ी भीड़-दूर-दूर से पहुंचे भक्तसंवाददाता, देवघरआनंद मार्ग प्रचारक संघ देवघर शाखा के तत्वावधान में आनंद मार्ग के संस्थापक श्रीश्री आनंद मूर्ति जी का 95वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आठ प्रहर बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. यह सुबह छह बज कर सात मिनट में गुरु पूजा से शुरू हुआ. इस दौरान अरुण कुमार, उमाकांत, बम बम देव, अधीर, अजय कुमार, जय प्रकाश, जगदीश, किशोर ने संस्कृत, हिंदी, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, अंगरेजी आदि विभिन्न भाषाओं में वाणी पाठ किया. इससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया. इसमें शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर भक्तों से पट गया. मौके पर आचार्य भवानंद अवधूत ने कहा कि बाबा का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनका बचपन का नाम प्रभात रंजन है. बाबा ने आत्म मोक्षार्थ जगत हिताय च के पवित्र मकसद से आनंद मार्ग की स्थापना एक जनवरी 1955 को जमालपुर बिहार में की थी. इसे सफल बनाने में जयकांत, किवास, सुरेंद्र, हिमांशु, कुंदन, कृष्णकांत मंडल, अपूर्व राज, रवि, किसलय, करुणाकर, आनंद स्मिता, उर्मिला दीदी, नीलम दीदी, मौसमी, बेबी दीदी आदि जुटे हैं.