नामांकन को लेकर निर्वाची कार्यालयों से नहीं बिका नोमिनेशन फार्म

फोटो सिटी में नोमिनेशन फार्म नाम से सेव. संवाददाता, देवघर नगर निगम चुुनाव-2015 को लेकर डीसी की ओर से प्रपत्र-पांच के जरिये अधिसूचना जारी किये जाने के बाद शुक्रवार से नामांकन फार्म बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गयी. मगर निर्धारित समय के अंदर न मेयर और न पार्षद पद के लिए एक भी अभ्यर्थी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

फोटो सिटी में नोमिनेशन फार्म नाम से सेव. संवाददाता, देवघर नगर निगम चुुनाव-2015 को लेकर डीसी की ओर से प्रपत्र-पांच के जरिये अधिसूचना जारी किये जाने के बाद शुक्रवार से नामांकन फार्म बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गयी. मगर निर्धारित समय के अंदर न मेयर और न पार्षद पद के लिए एक भी अभ्यर्थी अपने लिए नामांकन फार्म खरीदने नहीं पहुंचे. बतातें चलें कि निगम चुनाव के मद्देनजर मेयर पद के प्रत्याशियों के लिए कचहरी रोड स्थित जिला परिवहन कार्यालय परिसर में, वार्ड पार्षदों के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में दो अलग-अलग स्थानों पर और कोषागार परिसर के समीप एक स्थान से फार्म की बिक्री होनी है. मगर शाम पांच बजे तक एक भी फार्म नहीं बिका.