प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, जसीडीह प्रखंड क्षेत्र के शंकरी गांव स्थित आंबेडकर चौक पर लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजेश दास की शिकायत पर जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि राजेश दास ने शिकायत में कहा है कि 14 अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:06 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह प्रखंड क्षेत्र के शंकरी गांव स्थित आंबेडकर चौक पर लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजेश दास की शिकायत पर जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि राजेश दास ने शिकायत में कहा है कि 14 अप्रैल को डॉ आंबेडकर की जयंती के दिन प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इसी दिन पछियारी कोठिया के सुकदेव दूबे ने धमकी दी थी कि इधर से हमारा आने-जाने का रास्ता है और बगल में उनलोगों की जमीन भी है इसलिए प्रतिमा हटा लो. आरोप है कि 27 अप्रैल को सुकदेव दूबे अन्य चार अज्ञात व्यक्ति के साथ आंबेडकर चौक पहुंच कर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 136/15 दर्ज किया है.