रविवार को छह घंटे का रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनों के समय में फेरबदल
प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन अंतर्गत शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच रविवार को छह घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर शंकरपुर-मथुरापुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर ऊपरी पैदल पुल […]
प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन अंतर्गत शंकरपुर व मथुरापुर स्टेशन के बीच रविवार को छह घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के अंतर्गत आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन पर शंकरपुर-मथुरापुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर ऊपरी पैदल पुल (ओवरब्रिज) संख्या 640 में अनुरक्षण कार्य किया जायेगा. इसे लेकर 26 अप्रैल रविवार की सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छह घंटे के लिए पावर व ट्रैफिक लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पावर व ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण कई ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है. इसके तहत 26 अप्रैल को 63561 अप आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर का समय 7:30 के बजाय सात बजे खुलेगी. वहीं 25 अप्रैल को 53139 कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर और 26 अप्रैल को 53140 जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर को जसीडीह के बजाय मधुपुर से ही लौटाया जायेगा. इसके अलावा 13508 डाउन गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को 25 अप्रैल को गोरखपुर से चार घंटे व 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को 26 अप्रैल को दानापुर से 2.30 घंटे के अंतर पर पुनर्निधारित किया गया है. साथ ही 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को पांच घंटा, 12326 नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को दो घंटा नियंत्रित किया जायेगी तथा 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित किया जायेगा.
