गोविंद खवाड़े लेन में बनेगा जलमीनार

फोटो दिनकर के फोल्डर में शुभलक्ष्मी के नाम से- पार्षद शुभलक्ष्मी ने किया जलमीनार का शिलान्यास-30 लाख से बनने वाले इसे जलमीनार की क्षमता 24 हजार लीटर होगीसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन के लोगों को जल्द ही पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. निगम की ओर से 30 लाख की लागत से जल मीनार बनाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में शुभलक्ष्मी के नाम से- पार्षद शुभलक्ष्मी ने किया जलमीनार का शिलान्यास-30 लाख से बनने वाले इसे जलमीनार की क्षमता 24 हजार लीटर होगीसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन के लोगों को जल्द ही पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. निगम की ओर से 30 लाख की लागत से जल मीनार बनाया जायेगा. इसका शिलान्यास वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने किया. इस संबंध में पार्षद ने बताया कि 30.63 लाख की लागत से जल मीनार का निर्माण कराया जायेगा. यह 20 फीट ऊंचा रहेगा. इसमें 24 हजार लीटर पानी रखने की क्षमता रहेगी. यह तीन महीने में बन कर तैयार हो जायेगा. मौके पर दीपू फलाहारी, विजय लाल झा, विजय झा, मनीष द्वारी, अमर चक्रवर्ती, अमल चक्रवर्ती, हराधन चक्रवर्ती, विकास तनपुरिये, रामू झा, राजेश पंडित, बाला जी खवाड़े, शंकर चटर्जी, धीरू खवाड़े, प्रकाश चरण मिश्र, शैलेशानंद झा आदि उपस्थित थे.