प्रताडि़त मंजू ने थाना में दिया आवेदन
देवघर : झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी मंजू देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें पति उदय साह के अलावा सास, ससुर व देवर के विरुद्ध आरोप लगाया है. कहा है कि मार्च 2014 में उनकी शादी हुई थी.वह ससुराल में रह रही थी, लेकिन दहेज को लेकर उन्हें प्रताडि़त किया गया और मारपीट कर […]
देवघर : झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी मंजू देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें पति उदय साह के अलावा सास, ससुर व देवर के विरुद्ध आरोप लगाया है. कहा है कि मार्च 2014 में उनकी शादी हुई थी.वह ससुराल में रह रही थी, लेकिन दहेज को लेकर उन्हें प्रताडि़त किया गया और मारपीट कर घर से निकाल दिया. मारपीट के क्रम में महिला को जख्मी कर दिया. इस पर जांच कर कार्रवाई की प्रार्थना की है.———–डीसी से लगायी गुहारदेवघर :निगम क्षेत्र के बिलासी टाउन मुहल्ला के कई नागरिकों ने डीसी को आवेदन देकर डीप बोरिंग करने पर रोक लगाने की मांग की है. कहा है कि कई मुहल्लों में कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए डीप बोरिंग करा कर पानी बेचने का काम कर रहे हैं. इसके चलते आस-पास का कुआं सूख गया है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इसकी जांच की मांग की है. आवेदन में द्वारिका नाथ खवाड़े, अजीत कुमार झा, महादेव झा, अर्चना झा, राजू कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत ठाकुर,जगेश्वर दास, सोनू कुमार, भीम ठाकुर आदि के नाम हैं.——-
