गुमशुदगी की प्राथमिकी

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ के रहनेवाले शंकर आनंद झा ने पुलिस में लिखित शिकायत कर अपने पुत्र दुर्गेश आनंद झा (11वर्ष) का गुमशुदगी का लिखित शिकायत किया. वहीं बिहार के गुरूनानकपुर जीरोमाइल भागलपुर के गनैरी मांती के पुत्र मुकेश कुमार (12 वर्ष )का गायब होने तथा नया टोला, थाना फुलका जमालपुर, मुंगेर के अमित पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ के रहनेवाले शंकर आनंद झा ने पुलिस में लिखित शिकायत कर अपने पुत्र दुर्गेश आनंद झा (11वर्ष) का गुमशुदगी का लिखित शिकायत किया. वहीं बिहार के गुरूनानकपुर जीरोमाइल भागलपुर के गनैरी मांती के पुत्र मुकेश कुमार (12 वर्ष )का गायब होने तथा नया टोला, थाना फुलका जमालपुर, मुंगेर के अमित पासवान ने अपने (13 वर्ष) पुत्र सोनु कुमार का गुमशुदगी का प्राथमिकी जरमुंडी थाने में दर्ज कराया. मुकेश एवं सोनु अपने परिजनों के साथ बासुकिनाथ पूजा करने आये थे. भादवि की धारा 363 (ए) के तहत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.