पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया

पति ने दूसरा विवाह रचा, घर से निकालाप्रतिनिधि, पालोजोरीथाना क्षेत्र के बदिया ग्राम निवासी मनोज राय की पत्नी ललिता देवी ने अपने पति, ससुर, सास, ननद सहित अन्य परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई है़ ललिता ने शिकायत किया है कि 15 अपै्रल 2013 को उसका विवाह बदिया निवासी मनोज राय के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:04 PM

पति ने दूसरा विवाह रचा, घर से निकालाप्रतिनिधि, पालोजोरीथाना क्षेत्र के बदिया ग्राम निवासी मनोज राय की पत्नी ललिता देवी ने अपने पति, ससुर, सास, ननद सहित अन्य परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई है़ ललिता ने शिकायत किया है कि 15 अपै्रल 2013 को उसका विवाह बदिया निवासी मनोज राय के साथ हुआ़ एक साल तक सब ठीक ठाक रहा़ इस दौरान पुत्री के जन्म लेने के बाद से उसके ससुराल वाले उससे दहेज में 50 हजार रुपया नगद व रंगीन टीवी मायके से लाने की बात करते हुए प्रताडि़त करने लगे. इस दौरान उसके साथ पति व अन्य के द्वारा मारपीट व गाली गलौज किया जाता रहा़ उसके पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं इस वजह से दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके़ एक माह पूर्व मार्च 2015 में उसके पति मनोज राय ने बिना कोई जानकारी के दूसरा विवाह कर उसे घर से भगा दिया़ ललिता ने अपने पति मनोज राय, ससुर बालेश्वर राय, सास देवकी देवी, ननद व अन्य परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग उठाई है़ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है़