कोकरीबांक पैक्स अध्यक्ष पद पर आया संजय का नाम

प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के कोकरीबांक पैक्स के लिए एक मात्र नाम संजय कुमार राय का आया. उक्त जानकारी पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने देते हुए कहा कि 17 अप्रैल को कोकरीबांक पैक्स के अध्यक्ष का चुनाव होना था. इस पद के लिए एक मात्र नाम संजय कुमार राय का आया. जांचोपरांत नामांकन पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के कोकरीबांक पैक्स के लिए एक मात्र नाम संजय कुमार राय का आया. उक्त जानकारी पैक्स निर्वाचन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने देते हुए कहा कि 17 अप्रैल को कोकरीबांक पैक्स के अध्यक्ष का चुनाव होना था. इस पद के लिए एक मात्र नाम संजय कुमार राय का आया. जांचोपरांत नामांकन पत्र में संजय का सही पाया गया. उन्होंने कहा कि 28 को आम सभा में संजय कुमार राय को निर्विरोध कोकरीबांक पैक्स अध्यक्ष पद पर घोषणा कर दी जायेगी.