सांसद व विधायक से सड़क मांगेंगे मोहनपुर के 28 मुखिया

देवघर: मोहनपुर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक चकरमा पंचायत भवन में प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में छुटे हुए जरुरतमंदों को शामिल करने की मांग, सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट व बिजली की सुविधा बरकरार रखने की मांग उठी.... बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 AM
देवघर: मोहनपुर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक चकरमा पंचायत भवन में प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में छुटे हुए जरुरतमंदों को शामिल करने की मांग, सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट व बिजली की सुविधा बरकरार रखने की मांग उठी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत मुख्यालय को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए मोहनपुर प्रखंड के मुखिया संघ का प्रतिनिधि मंडल सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास से मिलेगा. सांसद व विधायक के समक्ष पंचायत मुख्यालय को पक्की सड़क से जोड़ने की मांग रखी जायेगी. बैठक में रढ़िया के मुखिया राजकिशोर यादव से नक्सली बनकर लेवी मांगने के मामले में उदभेदन करने पर पुलिस के कार्यो की सराहना की गयी.

साथ ही रढ़िया में पुलिस पिकेट जल्द खोलने की मांग रखी गयी. सभी मुखिया को आवश्यकतानुसार सुरक्षा देने की भी बात उठी. बैठक में मुखिया राजकिशोर यादव, दिनेश मंडल, मानदेव यादव, विष्णु महतो, बिंदु मंडल, सावित्री देवी, सरोजनी सोरेन, रानी मरांडी, उषा देवी, अमर पासवान, रामप्रसाद यादव, रंजीत प्रधान व पप्पू यादव आदि थे.