यज्ञ करने से होती है बारिश : वैष्णव ओम प्रकाश जी
सभी फोटो संजीव में री नेम है.- तीसेर दिन यज्ञ की धुआं ग्रहण करने के लिए उमड़ती रही भीड़- शाम में बंगाल व स्थानीय कलाकारों के द्वारा देर रात तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रतिनिधि, देवघरबैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ तीसरे दिन जारी रहा. यज्ञ स्थल में धुआं ग्रहण करने व […]
सभी फोटो संजीव में री नेम है.- तीसेर दिन यज्ञ की धुआं ग्रहण करने के लिए उमड़ती रही भीड़- शाम में बंगाल व स्थानीय कलाकारों के द्वारा देर रात तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रतिनिधि, देवघरबैद्यनाथपुर स्थित रामपुर मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ तीसरे दिन जारी रहा. यज्ञ स्थल में धुआं ग्रहण करने व प्रवचन सुनने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही. तीसरे दिन प्रवचन देनेवाले वैष्णव ओम प्रकाश जी महाराज ने मानव उत्पत्ति व यज्ञ से होने वाले लाभ-हानि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यज्ञ करने से ही वर्षा होती है. जो पुरुष श्रद्धा पूर्वक यज्ञादि द्वारा देवताओं और पितृ को ध्यान करते हैं उन्हें सुख-शांति की प्राप्ति होती है. इसके कई लाभप्रद बातों को देर तक बताया.सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनदेर शाम को बंगाल दुर्गापुर से आये भजन गायक पार्थे सरका ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके उपरांत चर्चित भजन उठ जाग मुसाफिर भोर भये… आदि भजनों को प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. उसके उपरांत स्थानीय राष्ट्रीय स्तर के कलाकार संजीव परिहस्त ने शिव तांडव व आस्था परिहस्त ने एकल नृत्य व मान्यता कुमार, सुजाता चक्रवर्ती ने राधा कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कर माहौल का शास्त्रीय संगीत में देर रात तक ढाले रखा. आसनसोल से आये तबला वादक वरुण मांझी ने अंत तक साथ निभाया. कार्यक्रम को देख बैठे दर्शकों ने देर रात तक कलाकारों को प्रोत्साहित किया.
