बावन बीघा केस में पड़ा डेट, 18 जून को होगी गवाही
– अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहा है ट्रायलविधि संवाददाता, देवघरचर्चित बावन बीघा केस टाइटिल सूट संख्या 59/2009 में वादी पक्ष के अनुरोध पर गवाही की तिथि टल गयी है. अब इस केस में 18 जून को वादी की ओर से गवाही प्रस्तुत की जा सकती है. यह मुकदमा अवर न्यायाधीश प्रथम मार्तंड […]
– अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहा है ट्रायलविधि संवाददाता, देवघरचर्चित बावन बीघा केस टाइटिल सूट संख्या 59/2009 में वादी पक्ष के अनुरोध पर गवाही की तिथि टल गयी है. अब इस केस में 18 जून को वादी की ओर से गवाही प्रस्तुत की जा सकती है. यह मुकदमा अवर न्यायाधीश प्रथम मार्तंड प्रताप मिश्र की अदालत में चल रहा है. राजकीय अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बावन बीघा को लेकर एक मुकदमा मिस केस नंबर 1/2007 विधि विभाग रांची में चल रहा है जिसमें जमीन संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज दाखिल है. विधि विभाग के मुकदमे से दस्तावेज उन्हें प्राप्त होने के बाद ही गवाही प्रस्तुत की जा सकती है. राजकीय अधिवक्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अगली तिथि बढ़ा दी गयी है. प्रतिवादी की ओर से भी कई अधिवक्ताओं ने वादी पक्ष की ओर से शीघ्र गवाह प्रस्तुत करने के लिए मंतव्य कोर्ट के समक्ष रखा. सरकार बनाम निधि भट्टाचार्य व अन्य में 457 प्रतिवादी हैं और बावन बीघा ट्रस्ट की जमीन के स्वत्व निर्धारण को लेकर अपना अपना पक्ष रख रहे हैं. इस जमीन पर सैकड़ों आवासीय घर बने हुए हैं.
