कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम-5464,5468प्रतिनिधि, जसीडीहगायत्री शक्तिपीठ देवघर की ओर से रोहिणी स्थित पथलचपटी मैदान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर 211 महिलाओं व कन्याओं ने पीला वस्त्र धारण कर व सिर पर कलश लेकर कलश शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा के आगे-आगे शांतिकुंज हरिद्वार से आयी विद्वानों […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम-5464,5468प्रतिनिधि, जसीडीहगायत्री शक्तिपीठ देवघर की ओर से रोहिणी स्थित पथलचपटी मैदान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर 211 महिलाओं व कन्याओं ने पीला वस्त्र धारण कर व सिर पर कलश लेकर कलश शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा के आगे-आगे शांतिकुंज हरिद्वार से आयी विद्वानों की टोली व देवघर गायत्री परिवार के सदस्य चल रहे थे. यह यज्ञ स्थल से शुरू होकर पथलचपटी, रोहिणी बाजार, गांधी चौक, हटिया परिसर आदि का भ्रमण की. गायत्री परिवार के कुलदीप महतो ने बताया कि सात से नौ अप्रैल तक संध्या पांच बजे से प्रज्ञापुराण कथा का प्रवचन व संगीत होगा. आठ से 10 अपैल तक सुबह आठ बजे से हवन होगा. यज्ञ के साथ-साथ नामकरण,अन्न प्राभन, मुंडन संस्कार आदि होगा. नौ अप्रैल को दीप यज्ञ होगा. इसमें 501 दीप जलाये जायेंगे. शांतिकुंज से आये श्री निवास तिवारी मुख्य प्रवचन कर्ता हैं. यज्ञ को सफल बनाने में गणेश उमर, वरूण श्रीवास्तव, कुलदीप महतो, विनोद प्रसाद सिन्हा, मनोज गुप्ता, सुरेश राउत, अवध किशोर कापरी, शिव प्रसाद साहु, वार्ड पार्षद रिता चौरसिया, जय प्रकाश वर्णवाल, मनोज उमर, दिनेश गुप्ता, नंद किशोर केशरी, राजा राम साह, पंचानंद साह आदि लगे हुए हैं.
