स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों के दांत की हुई जांच
फोटो सुभाष में कैप्सन : बासमता स्कूल के बच्चों की जांच करते चिकित्सक व इनर व्हील क्लब की सदस्या. संवाददाता, देवघर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब की ओर से बसमता प्राइमरी स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ रितेश गौरव व डॉ पल्लवी […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : बासमता स्कूल के बच्चों की जांच करते चिकित्सक व इनर व्हील क्लब की सदस्या. संवाददाता, देवघर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब की ओर से बसमता प्राइमरी स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ रितेश गौरव व डॉ पल्लवी गौरव ने स्कूली बच्चों के साथ-साथ गांव के बुजुर्गों व महिलाओं की दांत के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य जांच कर समुचित सलाह दी. डॉ पल्लवी ने महिलाओं को थाइराइड से संबंधी रोग व उससे बचाव के लिए भी उचित सलाह दी. डॉ रितेश ने बच्चों के दांतों की जांच के बाद दातों की सुरक्षा संबंधी किट भी वितरित किये. शिविर में लगभग 60 से अधिक बच्चों व दो दर्जन महिलाओं की जांच की गयी. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सचिव रूपा छावछरिया, अर्चना भगत, कंचन टिबड़ेवाल, सारिका साह, अनिता गुप्ता, इंदू नायक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
