अलग-अलग घटना में पांच घायल

देवघर. अलग-अलग घटना में रविवार को एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से बेलाबगान निवासी उषा देवी, पुरनदाहा लालकोठी निवासी प्रतीक कुमार, बंपास टाउन निवासी राजेश कुमार, करनीबाग निवासी कुंदन कुमार राय व सारठ थाना क्षेत्र के वभनगामा निवासी वासुदेव सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 1:04 AM

देवघर. अलग-अलग घटना में रविवार को एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से बेलाबगान निवासी उषा देवी, पुरनदाहा लालकोठी निवासी प्रतीक कुमार, बंपास टाउन निवासी राजेश कुमार, करनीबाग निवासी कुंदन कुमार राय व सारठ थाना क्षेत्र के वभनगामा निवासी वासुदेव सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.