वज्रपात पीडि़तों को मिलेगा इलाज का खर्च

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा पंचायत के टेपरा जोरिया के समीप पिछले दिनों हुई बज्रपात में कई लोग घायल हो गया था.जिसमें इलाज के दौरान दो की जान भी जा चुकी है. वज्रपात में घायल गोखुल यादव,ललीता देवी व रामदेव महतो के इलाज में हुई खर्च सरकार के द्वारा दिया जायेगा. तीनों व्यक्ति ठाढ़ीलपरा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:05 PM

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा पंचायत के टेपरा जोरिया के समीप पिछले दिनों हुई बज्रपात में कई लोग घायल हो गया था.जिसमें इलाज के दौरान दो की जान भी जा चुकी है. वज्रपात में घायल गोखुल यादव,ललीता देवी व रामदेव महतो के इलाज में हुई खर्च सरकार के द्वारा दिया जायेगा. तीनों व्यक्ति ठाढ़ीलपरा पंचायत के बेरहाजाल के रहने वाले हैं. बीडीओ जहूर आलम ने इस बाबत अंचल निरीक्षक सदानंद देव को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.