अशोक व जवाहर के मामले में छह को होगी बहस

– मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता,देवघरएडीजे प्रथम की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य में साक्ष्य बंद कर दिया गया है. अब इस मामले में छह अप्रैल को बहस के लिए तिथि मुकर्रर की गयी है. निर्धारित तिथि को पक्षकारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:03 PM

– मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता,देवघरएडीजे प्रथम की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य में साक्ष्य बंद कर दिया गया है. अब इस मामले में छह अप्रैल को बहस के लिए तिथि मुकर्रर की गयी है. निर्धारित तिथि को पक्षकारों की ओर से बहस आरंभ कर दी जायेगी. बहस पूर्ण होने के बाद जजमेंट के लिए डेट सुनिश्चित होगा. इस मामले में तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित किया है. नगर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह मुकदमा किया है जिसमें नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले का स्पीडी ट्रायल चल रहा है.