बाजला कॉलेज में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
फोटो संख्या 1124 सुभाष की. कैप्सन : उदघाटन करती डॉ नीरजा दूबे, व्याख्याता रेखा कुमारी गुप्ता, व्याख्याता पीसी दास व अन्य.संवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के एनएसएस इकाई-2 की कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी गुप्ता की अगुवाई में कार्यक्रम का […]
फोटो संख्या 1124 सुभाष की. कैप्सन : उदघाटन करती डॉ नीरजा दूबे, व्याख्याता रेखा कुमारी गुप्ता, व्याख्याता पीसी दास व अन्य.संवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के एनएसएस इकाई-2 की कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी गुप्ता की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरजा दुबे ने की. डॉ नीरजा दुबे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता के बारे में बताते हुए महिला सशक्तिरण पर जोर दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा कुमारी गुप्ता ने कहा कि भारत की महिला न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन की है. उदाहरण स्वरूप टेरी थॉमस, डॉ किरण बेदी, पीटी उषा, मेरीकॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा आदि है. इसलिए भारत की महिलाओं को भी सशक्त करने के लिए सबों को सहयोग करने की जरूरत है. मौके पर डॉ शेष नाथ राय, डॉ रीता राय, डॉ सुचिता कुमारी, डॉ किसलय सिन्हा, प्रो प्रकाश चंद्र दास, प्रो अरविंद कुमार झा सहित काफी संख्या में छात्राएं आदि उपस्थित थे.
