भगवान भास्कर को सुबह अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न
-अहले सुबह ही घाटों पर पहंुचने लगे भक्त-कई छठव्रतियों ने घरों में ही दिया अर्घ्यसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी हार्द्रपीठ में लोक आस्था का महान पर्व छठ परंपरागत तरीके से मनाया. उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 23 मार्च नहाय-खाय से शुरू छठ पर्व विधिवत संपन्न हो गया. इस अवसर पर पूरा शहर पिछले […]
-अहले सुबह ही घाटों पर पहंुचने लगे भक्त-कई छठव्रतियों ने घरों में ही दिया अर्घ्यसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी हार्द्रपीठ में लोक आस्था का महान पर्व छठ परंपरागत तरीके से मनाया. उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 23 मार्च नहाय-खाय से शुरू छठ पर्व विधिवत संपन्न हो गया. इस अवसर पर पूरा शहर पिछले चार दिनों से छठ के रंग में रंगा रहा. घाटों के अलावा घरों में भी छठ गीत बजता रहा. शहर के शिवगंगा, छत्तीसी, रामपुर, जलसार आदि तालाब घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही भक्तों का घाटों पर पहंुचना शुरू हो गया. यह सुबह छह बजे तक जारी रहा. शिवगंगा तट के चारों ओर विद्युत सज्जा से सजाया गया था. यह दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. कई छठव्रतियों ने अपने घरों में ही अर्घ्य देकर अपने घरों पर अन्न-जल ग्रहण किया. इससे दिन भर छठव्रतियों के आवास पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. छठव्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया.
