बजरंगी पर तोड़फोड़ व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी बजरंगी महथा पर रोड जाम कर तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व संपत्ति का नुकसान करने की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज की गयी है.... मोहनपुर थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह के बयान पर कांड संख्या 76/15 में धारा 143, 341, 353, 427, 431 भादवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:15 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा गांव निवासी बजरंगी महथा पर रोड जाम कर तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व संपत्ति का नुकसान करने की प्राथमिकी मोहनपुर थाने में दर्ज की गयी है.

मोहनपुर थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह के बयान पर कांड संख्या 76/15 में धारा 143, 341, 353, 427, 431 भादवि के तहत बजरंगी महथा समेत 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह के अनुसार महेशमारा में ग्रामीणों से बातचीत के बाद दुमका रोड से सड़क जाम हट चुका था लेकिन पुन: बजरंगी महथा के नेतृत्व में देवघर-दुमका रेल लाइन व देवघर-दुमका रोड का जाम कर दिया गया.

पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस दौरान बजरंगी महथा द्वारा तोड़फोड़ कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया. संपत्ति का भी नुकसान किया गया. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि 20 मार्च को देवघर-दुमका रेल लाइन में ट्रेन से कार टकराने के बाद रेलवे फाटक की मांग को लेकर 21 मार्च को रोड व रेल लाइन की जाम कर दिया गया था.