सिंचाई अतिथिशाला में एनआरएचएम कर्मियों की बैठक

फोटो सिटी में संवाददाता, देवघर सिंचाई अतिथिशाला सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू की बैठक हुई. इसमें दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस संबंध में एनआरएचएम अनुबंध संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत मेहरा ने बताया कि, बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एमपीडब्ल्यू ग्रामीण स्तर पर महामारी नियंत्रण व जागरुकता अभियान का कार्य विगत छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 12:07 AM

फोटो सिटी में संवाददाता, देवघर सिंचाई अतिथिशाला सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू की बैठक हुई. इसमें दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस संबंध में एनआरएचएम अनुबंध संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत मेहरा ने बताया कि, बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एमपीडब्ल्यू ग्रामीण स्तर पर महामारी नियंत्रण व जागरुकता अभियान का कार्य विगत छह वर्षों से करते आ रहे थे. मगर गत वर्ष 30 सितंबर 2014 को केंद्र सरकार द्वारा यह कहते हुए आवंटन रोक दिया गया. कि राज्य सरकार ने नीयत समय में 1892 एमपीड्ब्ल्यू(स्वास्थ्य) का स्थायी नहीं किया. राज्य बजट से 1892 एमपीडब्ल्यू की सेवा अवधि विस्तार का प्रस्ताव लंबित रहने के कारण संपूर्ण झारखंड में महामारी की स्थिति बनी हुई है. विगत कई माह से 1892 एमपीड्ब्ल्यू विभिन्न प्राधिकार के समक्ष आवेदन कर अनुबंध विस्तार की याचना कर रहे हैं. बैठक में निर्णय के आलोक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन हुआ, जिसमें मुख्य रूप से बीरेंद्र कुमार सुमन को सचिव, रमाकांत मेहरा को अध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार व नीरज कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. आज की बैठक में धीरेंद्र कुमार दास, वीरेंद्र विक्रम, मुकेश कुमार, प्रकाश मंडल, गोपाल मंडल, शैलेश चंद्र सिंह, ईरशाद अंसारी, कपिल देव सिंह, रोहित कुमार, गौतम दास राकेश कुमार आदि ने भाग लिया. बाक्स…सरकार को अनुबंध विस्तार देना चाहिये : मेहरा एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष रमाकांत मेहरा ने बताया कि सरकार को अनुबंध विस्तार पर विचार करना चाहिये.