कुंडा मोड़ पर अहले सुबह ऑटो पलटी, चार यात्री घायल

देवघर. कुंडा मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज गति से जा रही एक ऑटो पलट गयी. घटना में ऑटो सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल यात्री पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के दीपाड़ा रानीतल्ला निवासी हबीब शेख, बबलू मंडल, सिंटू शेख व मंटू मंडल को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:04 PM

देवघर. कुंडा मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज गति से जा रही एक ऑटो पलट गयी. घटना में ऑटो सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल यात्री पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के दीपाड़ा रानीतल्ला निवासी हबीब शेख, बबलू मंडल, सिंटू शेख व मंटू मंडल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देख कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. घायलों के इलाज के बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना नगर थाने को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.