त्रिकुटांचल बासंती पूजा में भक्तों को मिलेगा सामान्य प्रसाद

– स्थान के अभाव में लिया गया निर्णयदेवघर : त्रिकुट पहाड़ पर त्रिकुटांचल बासंती पूजा समिति द्वारा मां भगवती की पूजा धूमधाम से हो रही है. 26 को सप्तमी, 27 को अष्टमी व 28 मार्च को नवमी पूजा होगी. इस वर्ष स्थान के अभाव में रात्रि में महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं हो पायेगी. चूंकि पहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:06 AM

– स्थान के अभाव में लिया गया निर्णयदेवघर : त्रिकुट पहाड़ पर त्रिकुटांचल बासंती पूजा समिति द्वारा मां भगवती की पूजा धूमधाम से हो रही है. 26 को सप्तमी, 27 को अष्टमी व 28 मार्च को नवमी पूजा होगी. इस वर्ष स्थान के अभाव में रात्रि में महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं हो पायेगी. चूंकि पहाड़ के उपर भवन काफी जर्जर हो चुका है. इससे जगह का अभाव हो गया है. इस वर्ष मां भगवती की सामान्य प्रसाद ही भक्तों के बीच वितरित की जायेगी. उक्त जानकारी त्रिकुटांचल बासंती पूजा समिति के पंडित व्यासदेव मिश्र ने दी.