तालझारी-घोरमारा के बीच ट्रेन में पत्थरबाजी, दो घायल

फोटो : राजीव में ट्रेन का हैसंवाददाता, देवघरदुमका-देवघर रेललाइन में शनिवार की शाम दुमका से आ रही जसीडीह-दुमका लोकल ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की घटना तालझारी-घोरमारा के बीच बतायी जा रही है. पत्थरबाजी में बौंसी के साहिल व राजीव घायल हो गये. दोनों यात्रियों का सिर फट गया है. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

फोटो : राजीव में ट्रेन का हैसंवाददाता, देवघरदुमका-देवघर रेललाइन में शनिवार की शाम दुमका से आ रही जसीडीह-दुमका लोकल ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी की घटना तालझारी-घोरमारा के बीच बतायी जा रही है. पत्थरबाजी में बौंसी के साहिल व राजीव घायल हो गये. दोनों यात्रियों का सिर फट गया है. घायल यात्रियों को इलाज के लिए परिजन देवघर ले गये. बताया जाता है साहिल व राजीव जसीडीह-दुमका लोकल ट्रेन में खिड़की के पास बैठे थे. घोरमारा स्टेशन के ठीक पहले अचानक पत्थर चली. इससे दोनों यात्री चोट की वजह से अचेत हो गया. इस घटना में ट्रेन की खिड़की के शीशे भी टूट गये. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है.