जिला एमडीएम कोषांग का फोन कटा, नहीं मिल रही रिपोर्ट

संवाददाता, देवघर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में चल रहे जिला एमडीएम कोषांग का बेसिक फोन संख्या 240301 बीते फरवरी से बंद पड़ा है. बेसिक फोन बंद होने की वजह से मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित रिपोर्ट भी प्रतिदिन विद्यालय से संग्रह नहीं किया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेलिफोन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 11:04 PM

संवाददाता, देवघर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में चल रहे जिला एमडीएम कोषांग का बेसिक फोन संख्या 240301 बीते फरवरी से बंद पड़ा है. बेसिक फोन बंद होने की वजह से मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित रिपोर्ट भी प्रतिदिन विद्यालय से संग्रह नहीं किया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टेलिफोन विभाग ने बकाया बता कर लाइन काट दिया है. इस वजह से एमडीएम कोषांग का टेलिफोन काम नहीं कर रहा है. वर्तमान में एक टॉल फ्री नंबर विभाग के पास उपलब्ध है. लेकिन, इसकी जानकारी सबों को नहीं होने की वजह से रिपोर्ट कोषांग को प्राप्त नहीं हो रहा है. विभागीय निर्देशानुसार जिला कोषांग को प्रतिदिन औसतन 40 विद्यालय की रिपोर्ट संग्रह करने का निर्देश जारी किया गया था.