रांगा मोड़ हंगामा मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं

देवघर. रांगा मोड़ में हुए हंगामा मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 124/15 के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद से आरोपित सहित उस पक्ष के अधिकांश युवा अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी की किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:04 PM

देवघर. रांगा मोड़ में हुए हंगामा मामले में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 124/15 के आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद से आरोपित सहित उस पक्ष के अधिकांश युवा अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी की किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. अब पुलिस इस मामले के अज्ञात आरोपितों की पहचान करने में जुटी है. बताते चलें कि घटना को लेकर दीपक कुमार मिश्रा के बयान पर उक्त मामला दर्ज किया गया था. मामले में विनोद महथा, तपेश्वर महथा व कृष्णा महथा के अलावे 150 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया था.